बेमेतरा:सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़े संकट से निपटा जा सकता है, ये बेमेतरा से सीखा जा सकता है. बेमेतरा में सभी समाज के लोग कोरोना वायरस को हराने के लिए एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. सामाजिक भवनों को कोविड-19 केयर सेंटर में बदलने के साथ तमाम जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है. कम गंभीर मरीजों को सामाजिक भवन में ही इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा इन भवनों में संदिग्धों को आइसोलेट भी किया जा रहा है. जैन समाज के लोगों ने बेरला कोविड अस्पताल में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर दान किया है. जैन समाज के हर्षद सुराना और उनके परिवार ने सराहनीय पहल करते हुए सिलेंडर दान किया है.
जगदलपुर में सड़कों पर घूमने वाले 700 लोगों की हुई कोरोना जांच, 80 लोग पाए गए पॉजिटिव
सिख समाज ने समाजिक भवन को बनाया आइसोलेशन सेंटर
बेमेतरा के सिख समाज ने कोरोना के मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. समाज ने समाजिक भवन को आइसोलेशन सेंटर में बदल दिया है. यहां इलाज करा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन मशीन और दवाई निशुल्क दी जा रही है. फ्रीजर और शव को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए स्वर्ग रथ वाहन की निशुल्क सेवा भी है.
सिंधी समाज ने की 5 ऑक्सीजन बेड लगाने तैयारी
सिंधी समाज के लोगों ने विधायक आशीष छाबड़ा के आह्वान पर सिंधु भवन में 5 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था शुरू कर दी है. बेड की व्यवस्था हो गई है. जल्द ही ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी. आपको बता दें कि बीते दिनों बेमेतरा विधायक ने सर्व समाज की बैठक लेकर कोरोना महामारी से निपटने सहयोग का आह्वान किया था.
बीजापुर: MLA और कलेक्टर ने बॉर्डर का किया दौरा
कोविड मरीजों को निशुल्क खाना पहुंचा रही नीतू कोठारी
बेमेतरा के समाज सेविका नीतू कोठारी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क खाना खिला रही हैं. होम आइसोलेशन में असहाय और अकेले रह रहे कोविड मरीजों को निशुल्क खाना पहुंचा रही हैं. साथ ही नगर की वत्सला ग्रुप ऑफ फाउंडेशन ने भी कोविड मरीजों को सेवा देने फोन नम्बर जारी किया है.
रायपुर में बाकी कोरोना मरीजों के साथ अपनी मां का भी इलाज कर रहे डॉक्टर प्रशांत साहू
सामुदायिक अस्पतालों में 50 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला, थानखम्हरिया, नवागढ़, साजा, खंडसरा, परपोड़ी में कोरोना मरीजों के लिए 20 ऑक्सीजन बेड की सुविधा है. जल्द ही 50 ऑक्सीजन बेड करने की तैयारी शुरू हो गई है. इससे अधिक मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी.
विधायक ने बैठक लेकर की थी सर्व समाज से पहल
बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने बीते दिनों जिला कार्यालय में बैठक लेकर सर्व समाज की बैठक ली थी. बैठक में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सर्व समाज से मदद की पहल की थी. इसके मद्देनजर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं समाज सेवा में लगे हुए हैं. बीते दिनों विधायक आशीष छाबड़ा ने निजी खर्चे से 5 ऑक्सीजन मशीन का वितरण किया है. ब्राह्मण समाज ने 200 बिस्तर बेमेतरा अस्पताल को दान किया था.