बेमेतरा : लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार की ओर की जा रही शराब की बिक्री के विरोध में विपक्ष सहित अन्य सामाजिक संगठन आवाज उठा रहे हैं. लगातार लॉकडाउन में शराब बिक्री का जिले में विरोध किया जा रहा है. बता दें, कि मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने बीते दिनों अपने घरों में ही प्रदेश सरकार की ओर से लॉकडाउन में बेची जा रही शराब को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. शराब के विरोध में सभी भाजपा कार्यकर्ता ने एक दिवसीय धरना दिया था.
शराब बिक्री को लेकर प्रदर्शन नगर समाजसेवी संस्था और दूसरे लोग भी लॉकडाउन में शराब बिक्री का विरोध करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि जिले में शराब बिक्री के विरोध में विपक्ष और समाजसेवियों ने मोर्चा खोल दिया है. बीते दिनों नगर के समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ने शराब दुकान के सामने दूध बांटकर शराब बिक्री का विरोध जताया था.
समाजसेवियों ने खोला मोर्चा
पढ़ें : अन्य राज्यों से राजनांदगांव लौट रहे मजदूर, बताई आपबीती
शराब दुकानों में नियम कायदों की उड़ रही धज्जियां
लॉकडाउन में प्रदेश सरकार की ओर से जारी शराब की बिक्री को लेकर विपक्ष सहित अन्य सामाजिक संगठन आवाज उठा रहे हैं और लगातार जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री का विरोध हो रहा है. किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि 'लॉकडाउन में जारी शराब दुकान के संचालन के दौरान नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है. लोग बिना मास्क लगाए ही शराब की कतार में नजर आ रहे हैं. वही प्रशासन नगर में सोशल डिस्टेंस और मास्क नहीं लगाने वालों पर चलानी कार्रवाई कर रहा है'.
शराब बिक्री को लेकर भाजपा का विरोध पूरे प्रदेश में हो शराबबंदी: ताराचंद महेश्वरी
समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ने कहा कि 'सरकार को पूरे प्रदेश में शराबबंदी करना चाहिए, जिससे लॉकडाउन में लोगों को बचाया जा सके. लॉकडाउन के शुरुआती समय में शराब बंद होने के कारण सड़क हादसे और घरेलू हिंसा में कमी आई थी. अब शराब फिर से शराब बिक्री शुरू कर देने से सड़क हादसे और घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं'.