छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सहकारी बैंक में दिखी लोगों की भीड़, पुलिस ने दी समझाइश - बेमेतरा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

जिले के बेरला ब्लॉक के देवरबीजा में कुछ लोग धारा 144 के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. राजीव नगर, बाजार चौक, महामाया मंदिर चौक और बस स्टैंड में लोग किसी भी समय घूमते देखे जा रहे हैं. ऐसा ही नजारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में दिखा. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते मिले.

bemetara lockdown violation
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया जा रहा पालन

By

Published : Apr 8, 2020, 12:18 AM IST

बेमेतरा: कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर लोग इसका उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. जिलें के बेरला ब्लॉक के देवरबीजा में कुछ लोग धारा 144 के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. राजीव नगर, बाजार चौक, महामाया मंदिर चौक और बसस्टैंड में लोग किसी भी समय घूमते देखे जा रहे हैं. ऐसा ही नजारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में दिखा. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं मिले.

लॉकडाउन के चलते लगभग सभी सुविधाओं का समय निर्धारित है. बैंकिंग सुविधाओं का समय भी दोपहर 2 बजे तक का तय किया गया है. हाल में ही केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और जनधन खाता में गरीब परिवारों के लिए सहायता राशि डाली रही है.सहायता राशि निकालने बैंकों के सामने सैकड़ों की भीड़ जमा हो जा रही है. देवरबीजा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में राशि निकालने के लिए बीजा,पदुमसरा, देवरबीजा, मोहभट्टा सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले किसान पहुंचे थे. भीड़ ज्यादा होने की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद तत्काल देवरबीजा पहुंचकर लोगों को फटकार लगाई. वहीं दूर-दूर रहने की समझाईश भी दी.

बैंक में है मुलभूत सुविधाओं की कमी

देवरबीजा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में न तो पार्किंग की उचित व्यवस्थाएं और न ही ग्राहकों के खड़े होने और बैठाने की सुविधा है. इस वजह से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है. पुलिस और प्रशासन लगातार व्यवस्था बनाने में लगी हुई है. बैंकों के पास पर्याप्त मूलभूत सुविधाओं की कमी होने की वजह से प्रशासन को भी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details