बेमेतराःछत्तीसगढ़ शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में कारोना वायरस की वजह से एक साथ दो महीने का राशन दिया जा रहा है. यह वितरण 30 मार्च से शुरु हुआ है और पूरे अप्रैल महीन तक किया जाएगा.
राशन दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बता दें कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए देश भर में धारा 144 लागू है, जिसकी वजह से बेरला ब्लॉक के देवरबीजा के शासकीय उचित मूल्य के दुकान में BPL राशन कार्ड हितग्राहियों को एक साथ दो महीने का राशन दिया जा रहा है. वहीं APL राशन कार्ड हितग्राहियों को अप्रैल और मई में दिया जाएगा. देवरबीजा में 630 बीपीएल और एपीएल कार्ड के 117 हितग्राही हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग किया जा रहा है पालन
जिले के उचित मूल्य के दुकानों में 8 हजार 164 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचाया गया है. वहीं इसे वितरण करने के लिए प्रशासन की ओर कोरोना रोकथाम के लिए जारी निर्देश का पालन किया जा रहा है.
चुने और पेंट से गोल सर्कल बनाया गया है. इसी प्रकार हितग्राहियों के लाए गए बोरे और झोले में चावल दिया जा रहा है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में भी आसानी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए जरुरी उपाय करने के साथ ही आम जनता को भीड़-भाड़ से दूर रहने,बाहर निकलने पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क लगाने की हिदायत दी गई है.