बेमेतरा: जिला निर्माण के 7 साल बाद भी जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. हालत ये है कि जिले के हाईस्कूलों में केवल दो ही प्राचार्य हैं. बाकी सभी स्कूल प्रभारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं. शिक्षकों की कमी का सीधा असर बच्चों के परीक्षा परिणाम पर देखा जा रहा है. जिले में शिक्षकों की कुल 7575 स्वीकृत पद हैं, जिसमें से 5248 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं 2 हजार 327 पद खाली हैं.
नगर के पुराने पीजी महाविद्यालय में भी सालों से प्रोफेसर की कमी है. कई बार इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है. अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे पीजी कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिड़वाड है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों के परीक्षा परिणाम पर प्रभाव पड़ रहा है.