छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बाजार में होली की रंगत, मन मोह रहे हैं खूबसूरत नगाड़े

बेमेतरा: होली के नजदीक आते ही ढ़ोल नगाड़ों की आवाज गूंजने लगती है. त्यौहार के मद्देनजर बाजार में रंगत लौट आई है. नवागढ़ साजा के बाजार में इन दिनों 80 से लेकर 2200 रुपये तक के नगाड़े बिकने आए हैं. बच्चों के लिए खासतौर पर रंग-बिरंगे छोटे नगाड़े बाजार में आए हैं जो बच्चों का मन मोह रहे हैं.

नगाड़ों की गूंज से खिले बाजार

By

Published : Mar 12, 2019, 3:35 PM IST

नगाड़े बेचने वालों ने बताया कि होली नजदीक है इसलिए दुकानें अभी से लगाए गए हैं. नगाड़े बेचने वाले खुद ही नगाड़े बजाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि गांवों में रात में नगाड़ों की आवाज गूंजती है. गावों में शगुन के रूप में नगाड़े बजाए जाते हैं.

वीडियो


पानी की किल्लत कर सकती है रंग प्रेमियों का जश्न भंग
नगाड़ों के साथ ही रंग-बिरंगे पिचकारी और गुलाल भी दुकानों में सजने लगे हैं. इस होली जिले में पानी की किल्लत रंग प्रेमियों को भंग कर सकती है. जिले के सभी थानों में प्रेम, शांति और सौहार्द से त्यौहार मानाने और पानी कम खर्च करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details