बेमेतरा:शहर के नए बस स्टैंड परिसर में नगर पालिका परिषद बेमेतरा (Municipal Council Bemetara) शॉपिंग कॉम्पलेक्स (shopping complex) बनाने जा रही है. 4 करोड़ की लागत से 127 दुकानों का यहा होना है, लेकिन नई दुकानों का निर्माण शुरू करने से पहले पुरानी दुकानों को हटाना जरूरी है. नगर पालिका के नोटिस के बाद भी अब तक दुकानें खाली नहीं हुई हैं.
बेमेतरा बस स्टैंड शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए दुकानदारों ने खाली नहीं की दुकानें नोटिस के बाद भी खाली नहीं हुईं दुकानें
आपको बता दें कि नगर के नया बस स्टैंड का विस्तार किया जा रहा है. यहां नगर पालिका 4 करोड़ की लागत से शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण करने जा रही है. जिसमें 127 दुकानें होंगी. इस कार्य में NH के किनारे सभी दुकानेंं, पुराना पशु चिकित्सालय और आसपास के 72 दुकानों को हटाना जरूरी है. इससे पूर्व पालिका ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन दुकानदारों ने अब तक अपनी दुकानें खाली नहीं की हैं.
कांकेर: अतिक्रमण हटाने नगर पालिका ने थमाया नोटिस, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
रोज 100 से अधिक बसों का होता है आवगमन
बस स्टैंड पर विभिन्न रूट की करीब 100 से अधिक बसों का आना-जाना रहता है. जबलपुर, रायपुर, कवर्धा, बिलासपुर, भाटापारा, दुर्ग, थानखम्हरिया, भिलाई, नवागढ़, नांदघाट, देवकर और सिमगा के क्षेत्र में सैकड़ों गांव के लोग आवागमन करते हैं. इस लिहाज से लोगों की निर्भरता इस बस स्टैंड में अधिक है. जिसे देखते हुए विस्तारीकरण के लिए योजना तैयार की गई है. जिसमें बस स्टैंड के निकट पुराने जर्जर अवस्था में पशु चिकित्सालय को ढहाया जाना है. साथ ही पुरानी दुकानों को ढहा कर नई दुकानें बनाया जाना है, जिसे लेकर कार्य फिलहाल ठप पड़ा हुआ है.
गरियाबंद गौरवपथ पर पाइपलाइन फूटने से बना फव्वारा, लोगों ने नगरपालिका पर कसा तंज
ढाई एकड़ जगह में होगा विस्तारीकरण:CMO
इस संबंध में नगर पालिका बेमेतरा के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर(CMO Hori Singh Thakur) ने बताया कि बस स्टैंड और पुराना पशु चिकित्सालय (animal Hospital) को तोड़कर करीब ढाई एकड़ में बस स्टैंड का विस्तार किया जाना है. दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था. लेकिन व्यवहारिक रूप से वर्तमान समय को देखते हुए आगे विचार कर दुकानों को हटाया जाएगा.