बेमेतरा: देवरबीजा के कृषि केंद्रों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पाये जाने के कारण दुकान को सील कर दिया गया.
दुकान को किया गया सील
बेरला ब्लॉक के अंतर्गत देवरबीजा में सभी कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया गया. सभी दस्तावेज स्टॉक और दस्तावेज कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा चेक किए गए. सभी दस्तावेज सही पाए गए. लेकिन छत्तीसगढ़ कृषि विकास केंद्र प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान कीटनाशक का स्रोत प्रमाण पत्र नहीं होने पर कार्रवाई की गई. कृषि विभाग ने कीटनाशक और दूसरे सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया.