छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कृषि केन्द्रों पर छापा, एक दुकान को किया गया सील - औचक निरीक्षण

बेमेतरा के देवरबीजा के कृषि केंद्रों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारी गड़बड़ी पाये जाने पर दुकान को सील कर दिया गया.

Shop seal
दुकान को किया गया सील

By

Published : Nov 29, 2020, 9:31 PM IST

बेमेतरा: देवरबीजा के कृषि केंद्रों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पाये जाने के कारण दुकान को सील कर दिया गया.

दुकान को किया गया सील

बेरला ब्लॉक के अंतर्गत देवरबीजा में सभी कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया गया. सभी दस्तावेज स्टॉक और दस्तावेज कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा चेक किए गए. सभी दस्तावेज सही पाए गए. लेकिन छत्तीसगढ़ कृषि विकास केंद्र प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान कीटनाशक का स्रोत प्रमाण पत्र नहीं होने पर कार्रवाई की गई. कृषि विभाग ने कीटनाशक और दूसरे सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया.

पढ़े:CM भूपेश बघेल, पीएल पुनिया अचानक पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव के घर, जानें क्या है वजह ?

कार्रवाई में कई अधिकारी हुए शामिल

उपरोक्त कार्रवाई हेतु जिले के अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजकुमार सोलंकी, विकासखंड बेरला से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेमंत कुमार बघेल, कृषि विकास अधिकारी जेएल देवांगन, आर.एन साहू और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दौलत साहू मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details