छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा हिंसा पर साहू समाज का हल्ला बोल, भुनेश्वर साहू के कातिलों को सजा देने की मांग - साहू समाज

बेमेतरा हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू को लेकर साहू समाज की शनिवार को अहम बैठक हुई. बैठक में समाज ने हिंसा में भुनेश्वर साहू की हत्या को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया. इसके साथ ही भुनेश्वर के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Shahu Samaj protest to punish accused
भुनेश्वर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : May 6, 2023, 9:11 PM IST

भुनेश्वर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

बेमेतरा:8 अप्रैल को साजा के बिरनपुर गांव में दो गुटों में हिंसा हुई थी. इसमें भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी. इन हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर साहू समाज ने शनिवार को बैठक बुलाई. इस मीटिंग में साहू समाज ने भुनेश्वर साहू की हत्या को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया.

भुनेश्वर साहू के पिता ने बताया कि"मेरे पुत्र के हत्यारे अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने समाज के सामने गुहार लगाई है. साहू समाज ने सामाजिक स्तर पर निर्णय लिया है कि, जिले के सभी तहसीलदारों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्या के दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर साहू समाज का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखेगा."बैठक में समाज ने बिरनपुर हिंसा मामले में पकड़े गए अन्य समाज के लोगों की सिर्फ दिखाने के लिए गिरफ्तारी का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: Bemetara Crime news: बेमेतरा में सिर को पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या


ये है पूरा मामला: बेमेतरा के साजा ब्लॉक के ग्राम बिरनपुर में 8 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें युवक, भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी. घटना के विरोध में 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद रखा गया. इस दौरान दो लोगों की हत्या हुई. इस घटना के बाद मामला और बढ़ गया. बिरनपुर हिंसा और आगजनी के मामले में कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें अब तक 41 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं भुनेश्वर साहू की हत्या के मामले में 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details