छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: शहीद-ए-आजम भगत सिंह को युवा शक्ति ने किया सलाम - शहीद भगत सिंह की जयंती

क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर बेमेतरा की युवा शक्ति टीम ने जिले के 24 गांवों में शांति सभा का आयोजन किया. युवाओं ने दीप जलाकर वीर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी.

Bhagat Singh birth anniversary
शहीद भगत सिंह की जयंती

By

Published : Sep 29, 2020, 4:42 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 8:42 AM IST

बेमेतरा: अंग्रेजी हुकूमत को झकझोर कर रख देने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर बेमेतरा की युवा शक्ति टीम ने जिले के 24 गांवों में शांति सभा का आयोजन किया. जहां दीप जलाकर वीर शहीद भगत सिंह को याद किया गया.

शहीद-ए-आजम भगत सिंह को सलाम

नगर की युवा शक्ति टीम ने अंचल के 24 गांवों के चौक-चैराहों में शांति सभा का आयोजन कर भगत सिंह को याद किया. युवाओं ने दीप प्रज्वलित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक रौनक चावला ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को 1907 में हुआ था. बेहद कम उम्र से ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाने और उनके क्रांतिकारी कदम को देश याद कर रहा है.

पढ़ें-उधमपुर : शहीद भगत सिंह की याद में आयोजित किए गए कार्यक्रम

रौनक चावला ने कहा कि महज 23 साल की उम्र में फांसी दिए जाने से वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उल्लेखनीय नायकों में से एक बन गए. शहीद भगत सिंह ऐसे महापुरुष थे जो जेल में रहने के बाद भी आजाद थे. वे ऐसे महापुरुष थे जिनका कोई धर्म नहीं था. वे देश सेवा को ही अपना धर्म समझते थे. इस मौके पर युवा शक्ति टीम के जिलाध्यक्ष पलाश दुबे, कोषाध्यक्ष शुभम दीवान, उपाध्यक्ष अनिल साहू, राहुल साहू, अखिलेश साहू, पंकज, दीपक, तुषार साहू ,धीरज ,तीरथ वर्मा और अन्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : Sep 29, 2020, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details