बेमेतरा: अंग्रेजी हुकूमत को झकझोर कर रख देने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर बेमेतरा की युवा शक्ति टीम ने जिले के 24 गांवों में शांति सभा का आयोजन किया. जहां दीप जलाकर वीर शहीद भगत सिंह को याद किया गया.
नगर की युवा शक्ति टीम ने अंचल के 24 गांवों के चौक-चैराहों में शांति सभा का आयोजन कर भगत सिंह को याद किया. युवाओं ने दीप प्रज्वलित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक रौनक चावला ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को 1907 में हुआ था. बेहद कम उम्र से ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाने और उनके क्रांतिकारी कदम को देश याद कर रहा है.