बेमेतरा:राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना तहत जिले के विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल को तैयार किया है. हर्बल गुलाल पूरी तरह प्राकृतिक है. इसमें किसी भी प्रकार के रसायन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. महिलाएं जिला जनपद कार्यालय में स्टॉल लगाकर गुलाल की बिक्री कर रही हैं.
फूलों और सब्जियों का उपयोग
जय मां कर्मा महिला स्व सहायता समूह ठेलका और झालम के महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार किया है. समूह की महिलाओं ने कृषि विज्ञान केंद्र, बेमेतरा के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में हर्बल गुलाल तैयार किया है. हर्बल गुलाल में पलाश, टेसू के फूल, चुकंदर, पालक, लाल भाजी, गेंदा और विभिन्न फूल का उपयोग कर हर्बल गुलाल को तैयार किया गया है.