बेमेतरा: कोरोना टीकाकरण में बेमेतरा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है. जिले में 7935 टीकाकरण लक्ष्य में से 6570 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है. जिले के स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जा रहा है. शनिवार से टीकाकरण के द्वितीय चरण की शुरुवात की गई.
बेमेतरा में कोरोना वैक्सीनेशन अब तक 6570 लोगों को लगा कोरोना का टीका
बेमेतरा में कोरोना टीके के द्वतीय चरण की शुरुआत जिले के चारों ब्लॉकों के स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक 101 शिविर लगाया जा चुका है. जिसमें बेमेतरा ब्लॉक में 42, बेरला में 18, नवागढ़ में 19 शिविर, साजा में 22 शिविर स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए हैं. इन शिविरों में 7935 व्यक्ति को टीका लगा जाने का लक्ष्य निर्धारित है. इनमें से अब तक 82 फीसदी यानी 6570 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है.
टीकाकरण के तीसरे चरण में फील्ड वर्करों को लगाया जा रहा टीका
28 दिनों के अंदर वैक्सीन की द्वितीय खुराक जरूरी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा. लेकिन डोज लेने के 2 सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबॉडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होता है. वैक्सीन लगाने के बाद भी लोगों को अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा. जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सके. जिले में शनिवार से कोरोना वैक्सीन की द्वितीय खुराक लगाई जा रही है.
जिले में कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण की शुरुआत
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. इसमें पुलिस विभाग, राजस्व, नगर पालिका, नगर पंचायत के स्टाफ और सफाई कामगार शामिल होंगे.