छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थानखम्हरिया एनीकट से SDRF की टीम ने युवक का शव किया बरामद - बेमेतरा न्यूज

थानखम्हरिया डोटू नाला के एनीकट से SDRF की टीम ने शव बरामद कर लिया है. SDRF की टीम ने 16 घंटे के बाद शव बरामद किया है. नहाने के वक्त युवक डोटू नाला में डूब गया था.

sdrf-team-recovered-dead-body-of-youth-drowned-in-thankhamharia-anicut-of-bemetara
SDRF की टीम ने युवक का शव किया बरामद

By

Published : Jan 22, 2021, 4:03 AM IST

बेमेतरा: थानखम्हरिया डोटू नाला के एनीकट में मंगलवार शाम को नहाते वक्त एक युवक डूब गया था. SDRF की टीम ने 16 घंटे की मेहनत की बाद शव बरामद कर लिया है. स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौप दिया है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरबा में उद्योगों के कचरे से प्राकृतिक खोलार नाला प्रदूषित, बढ़ा बीमारियों का खतरा !

बल्ला यादव डोटू नाला में डूबा
थानखम्हरिया इलाके में वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाला बल्ला यादव डोटू नाला में नहाने गया था. गहराई में जाने की वजह से वह डूब गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मछुआरों की सहायता से तलाशी शुरू की. देर रात तक चले तलाशी अभियान में युवक का कोई पता नहीं लग पाया था.

SDRF की टीम ने शव बरामद कर लिया

पढ़ें: SPECIAL: संकट में जीवनदायिनी केलो नदी का अस्तित्व, शहर की गंदगी के साथ कोविड बायोवेस्ट भी हो रहा डंप

16 घंटे की मेहनत के बाद मिला शव

पुलिस ने बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई. SDRF की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. 9 घंटे सर्चिंग ऑपरेशन के बाद सफलता नहीं मिली. सुबह एसडीआरएफ की टीम ने करीब 16 घंटे की मेहनत के बाद युवक का शव बरामद किया.

परिजनों को सौंपा शव
एनीकट में नहाते वक्त युवक बल्ला यादव गहराई में चला गया था. जिसका खुलासा शव बरामद होने के बाद हुआ है. एसडीआरएफ ने शव स्थानीय पुलिस सौंप दिया था. पुलिस ने कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है. सर्चिग टीम के साथ तहसीलदार एमएल झरिया और स्थानीय पुलिस मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details