बेमेतरा: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से आवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिसमें आवश्यक निर्देशों का पालन नहीं करने पर नवागढ़ SDM डी आर डहिरे ने चालानी कार्रवाई की है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चले प्रशासन के डंडे, हुई चालानी कार्रवाई - लॉकडाउन के उल्लंघन में कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दुकानों में नियमों का उल्लंघन करने पर SDM की ओर से चालानी कार्रवाई की गई. जिसमें SDM और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन की कार्रवाई
SDM और मुख्य नगर पंचायत अधिकारी यमन देवांगन ने नवागढ़ में कार्रवाई करते हुए 22 हजार 400 रुरये का जुर्माना वसूला है. जिसमें 34 लोगों पर मास्क नहीं लगाने पर 3400 रुपये, छतीसगढ़ जीन्स कार्नर के ऊपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1 हजार रुपये, अवैध गुटखा बिक्री पर जग जननी जनरल स्टोर और लखन तंबोली पर 5-5 हजार रुपये, निषाद पोल्ट्री फार्म पर बिना अनुमति भवन निर्माण करने पर 3 हजार का जुर्माना लगाया गया है.