छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध मुरुम खनन पर एसडीएम की कार्रवाई, हाइवा और जेसीबी जब्त

साजा ब्लॉक के राखी जोबा में अवैध मुरुम, मिट्टी खनन को लेकर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान राजपूत ट्रेडर्स का एक हाइवा और एक जेसीबी जब्त किया गया है.

action on illegal mining
अवैध खनन पर कार्रवाई

By

Published : Feb 25, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 6:33 PM IST

बेमेतरा:साजा ब्लॉक देवकर चौकी क्षेत्र के राखी-जोबा, खिसोरा, नारधी समेत कई गांवों में अवैध मुरुम और मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक हाइवा और एक जेसीबी को जब्त किया है.

अवैध खनन पर कार्रवाई

ब्लॉक मुख्यालय साजा के राखी जोबा में अवैध खनन करते हुए राजपूत ट्रेडर्स का एक हाइवा और एक जेसीबी को एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने जब्त किया है. खनिज विभाग और एसडीएम को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी.

पढ़े:कवर्धाः ओलावृष्टि से 51 पक्षियों की मौत

मुरुम खनन वाले इलाके में आरआई और पटवारी सीमांकन कर रहे हैं. इसके बाद पता चलेगा कि अब तक कितना खनन किया गया है. फिलहाल कार्रवाई के दौरान हाइवा और जेसीबी का चालक फरार हो गया है, पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details