छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SDM On Action In Bemetara : रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण करने पर कार्रवाई, अवैध दवाखाना समेत पेट्रोल पंप सील - SDM Suruchi Singh

SDM On Action In Bemetara एसडीएम सुरुचि सिंह ने बेमेतरा ब्लॉक का दौरा किया.इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने कई जगहों पर कार्रवाई की है.एसडीएम ने अवैध रुप से रेत और गिट्टी का भंडारण पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की है.वहीं पडकीडीह स्कूल में साफ सफाई नहीं दिखने पर नाराजगी जताई है.वहीं खंडसरा क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित दो दवाखानों को सील किया है.

SDM On Action In Bemetara
रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण करने पर कार्रवाई

By

Published : Jul 6, 2023, 2:00 PM IST

बेमेतरा :पडकीडीह में शासकीय प्राथमिक शाला के पास अवैध रूप से रेत और गिट्टी का भंडारण किया गया था.जिस पर एसडीएम सुरुचि सिंह ने कार्रवाई की है.इसके साथ ही एसडीएम ने अवैध रुप से संचालित दवाखानों पर कार्रवाई की है. वहीं झालम मोड़ के पेट्रोल पंप को व्यपवर्तित भूमि का लगान तीन वर्षों से नहीं देने के कारण सील कर दिया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

रेत और गिट्टी समेत वाहन जब्त : पडकीडीह गांव के व्यापारी गोविंद साहू ने अवैध रूप से रेत और गिट्टी का भंडारण किया था. जिसे एसडीएम सुरुचि सिंह ने जब्त किया है. गिट्टी और रेत को मरका गांव के सरपंच के सुपुर्द किया गया है. पडकीडीह में कार्रवाई के दौरान ही हाइवा मौके पर पहुंची. जिसकी जांच करने पर पाया गया कि वाहन में गिट्टी है.लेकिन रॉयल्टी पेपर नहीं है. वाहन चालक से कड़ी पूछताछ के बाद संबंधित वाहन व्यापारी के लिए लाया जाना बताया गया. जिस पर एसडीएम ने वाहन को जब्त करके नवागढ़ थाने के सुपुर्द किया.वहीं गोविंद साहू के खिलाफ दोनों ही मामलों में खनिज विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

खंडसरा में अवैध दवाखाना सील :एसडीएम सुरुचि सिंह ने ग्राम खंडसरा में अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टरों के 2 दवाखाना को सील किया है. एसडीएम सुरुचि सिंह ने अवैध रूप से संचालित खंडसरा में संजीवनी होमियोपैथिक क्लीनिक , पायल क्लीनिक के नाम संचालित अवैध दुकानों को सील किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई तरह की दवाईयां खुले में रखी गई थी.

बाइक शो रूम से चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा के थाना प्रभारी अंबर सिंह जाएंगे कनाडा
सीएम बघेल ने कन्हेरा गांव में दी बड़ी सौगात

पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई :झालम मोड़ में वन प्लेनेट फीलिंग पेट्रोल पंप का निरीक्षण एसडीएम ने किया. जहां पेट्रोल टंकी संचालनकर्ता ने तीन वर्षों से पेट्रोल पंप स्थित व्यपवर्तित भूमि का लगान का भुगतान नहीं किया था. पूछताछ किये जाने पर पेट्रोल पंप संचालक ने जवाब नहीं दिया.जिसके बाद पंप को सील कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details