बेमेतरा :पडकीडीह में शासकीय प्राथमिक शाला के पास अवैध रूप से रेत और गिट्टी का भंडारण किया गया था.जिस पर एसडीएम सुरुचि सिंह ने कार्रवाई की है.इसके साथ ही एसडीएम ने अवैध रुप से संचालित दवाखानों पर कार्रवाई की है. वहीं झालम मोड़ के पेट्रोल पंप को व्यपवर्तित भूमि का लगान तीन वर्षों से नहीं देने के कारण सील कर दिया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
रेत और गिट्टी समेत वाहन जब्त : पडकीडीह गांव के व्यापारी गोविंद साहू ने अवैध रूप से रेत और गिट्टी का भंडारण किया था. जिसे एसडीएम सुरुचि सिंह ने जब्त किया है. गिट्टी और रेत को मरका गांव के सरपंच के सुपुर्द किया गया है. पडकीडीह में कार्रवाई के दौरान ही हाइवा मौके पर पहुंची. जिसकी जांच करने पर पाया गया कि वाहन में गिट्टी है.लेकिन रॉयल्टी पेपर नहीं है. वाहन चालक से कड़ी पूछताछ के बाद संबंधित वाहन व्यापारी के लिए लाया जाना बताया गया. जिस पर एसडीएम ने वाहन को जब्त करके नवागढ़ थाने के सुपुर्द किया.वहीं गोविंद साहू के खिलाफ दोनों ही मामलों में खनिज विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.