छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 1 जेसीबी के साथ 2 हाइवा जब्त - SDM OF BEMETARA SIEZED JCB

बेमेतरा में अवैध रूप से मुरम उत्खनन का काम किया जा रहा था, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने मौके से 1 जेसीबी और 2 हाइवा को जब्त किया है.

SDM_BEMETARA_SIEZED_JCB
अवैध मुरम उत्खनन पर एसडीएम की कार्रवाई

By

Published : Dec 4, 2019, 10:00 AM IST

बेमेतरा: जीया गांव में लगातार अवैध रूप से मुरम उत्खनन का काम चल रहा था. अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम ने खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी और दो हाइवा को जब्त किया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है.

अवैध मुरम उत्खनन पर एसडीएम की कार्रवाई
दरअसल, कार्रवाई नहीं होने के कारण खनन माफिया के हौसले और बुलंद होते जा रहे थे. इससे कारण अवैध खनन के काम में और तेजी आ रहा था. जिसपर लगा लगाने के लिए बेमेतरा एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने कार्रवाई की है. जिले में चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details