बेमेतराःधान खरीदी में अब नया मोड़ आना शुरू हो गया है. खरीदी शुरू होने के एक माह बाद अधिकारी फील्ड में नजर आने लगे हैं. साथ ही इसकी शुरुआत नवागढ़ से हुई है. जहां एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने व्यापारियों के यहां छापे मारकर 4 हजार 950 पुराने बारदाने जब्त किए हैं. साथ ही दुकानो को सील किया गया है. संबलपुर में तहसीलदार ने व्यापारियों के गोदाम खंगाल कर बारदाना जब्त किया है.
बारदाना की कालाबाजारी रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई
धान खरीदी के लिए राज्य सरकार बारदाना उपलब्ध कराने में हाथ खड़े कर दिए हैं. किसानों को खुद के बारदाने में धान लाने के लिए कहा गया है. किसानों को बारदाना के बदले 15 रुपये मिलेंगे, लेकिन कब मिलेंगे यह तय नहीं है. बाजार में बारदाना 25 रुपये से 30 रुपये तक बिक रहा है. जिसे खरीदने के लिए किसानों की होड़ लगी है. पुराना बारदाना का होलसेल रेट क्या है यह तो घोषित नहीं है.लेकिन खुदरा 15 रुपये से अधिक नहीं बिक सकता यह तय किया गया है. वहीं अफसरों ने अब बारदाना की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. अब यह देखना होगा कि किसानों को 15 रुपये में बाजार से कब बारदाना मिलेगा.