बेमेतराः जिले के साजा विकासखंड के देवकर नगर पंचायत में नमक की कमी की अफवाह उड़ने पर नगर के बड़े कारोबारियों की दुकान में साजा एसडीएम और तहसीलदार ने छापेमार कार्रवाई की है, तहसीलदार को लगातार क्षेत्र के होलसेल किराना दुकानदारों और बड़े व्यापारियों की दुकानों में सामानों को अधिक कीमत पर ग्राहकों और छोटे दुकानदारों को बेचने की शिकायत मिल रही थी.
नमक की कमी होने की अफवाह में एसडीँएम ने की छापेमारी कार्रवाई नमक की कमी होने की अफवाह में एसडीँएम ने की छापेमारी कार्रवाई बता दें कि, पूरे प्रदेशभर में नमक की कमी को लेकर व्यापक स्तर पर अफवाह उड़ रही है, जिसपर साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी और साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक की संयुक्त टीम ने अफवाहों और लॉकडाउन के बीच ऊंची कीमत पर नमक बेच रहे नगर के होलसेल कारोबारी लेखचन्द जैन के गोदाम पर दबिश दी, जहां से नमक की 96 बोरियों की जब्ती बनाई गई, साथ ही प्रशासनिक टीम के साथ दुकान को सील किया गया.
पढ़े:सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना जोगी का हाल, दी जा रही ऑडियो थेरेपी
व्यापारियों में मचा हड़कंप
प्रशासन ने अफवाह को आधार बनाकर किए जा रहे गोरखधंधे के इस खेल पर लगाम कसने की कवायद तेज कर दी है. प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडकंप मच गया है. नमक की किल्लत बताकर ज्यादा दाम पर नमक बेच रहे अन्य दुकानदारों पर भी इस कार्रवाई के बाद अंकुश लग गया है. अफवाह के कारण कई इलाकों में नमक को भरपुर मात्रा में स्टॉक करके रखे जाने की भी सूचना मिली थी.
सील की गई दुकान
बता दें कि, नमक की कालाबाजारी पर कार्रवाई के दौरान साजा नायाब तहसीलदार नीलम सिंह पिसदा और चंद्रशेखर चंद्राकर के पहुंचने से कुछ देर पहले ही दुकादार ने पिकअप में लदी नमक की बोरियों को 500 से 600 रुपए में बेच दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्राहकों के बयान के आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया.
96 बोरी नमक जब्त
दुकान सील करने के बाद नवकेशा रोड के पास मौजूद बाड़ीनुमा गोदाम की पड़ताल करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को नमक का भंडारण मिला. अधिकारियों को गोदाम से कुल 96 बोरी नमक मिला. जिसको टीम ने जब्त कर लिया. इस कार्रवाई के दौरान साजा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार नीलम सिंह पिस्दा, एसडीएम चंद्रशेखर चंद्राकर, रीडर बीरेंद्र कुमार, नगर पंचायत सब इंजीनियर बिसनाथ ठाकुर, सहायक राजस्व निरीक्षक आबिद कुरैशी, प्रदीप सोनी, पटवारी, आदि मौजूद रहे.