बेमेतरा:नगर के निजी स्कूल में आयोजित विज्ञान मेला में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव बतौर अतिथि शामिल हुए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया.
विज्ञान मेला से जिले के बच्चों का चयन इंस्पायर अवार्ड में होगा. जिसे देखते हुए स्कूलों में विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है. बच्चे तरह-तरह के मॉडल बना रहे हैं. बता दें, विज्ञान मेला में बच्चों ने चंद्रयान, ऑटो ट्रैफिक कंट्रोल, वायरलेस टेस्टर, नरवा गरवा घुरवा बाडी, प्रकाश संश्लेषण और वॉटर हार्वेस्टिंग के विभिन्न मॉडल बनाएं हैं. वहीं बालिकाओं ने छतीसगढ़ी व्यंजन बनाए जिसका अतिथियों ने स्वाद चखा.