बेमेतरा : जिले के गुरुकुल स्कूल बेरला की वैन पलट गई. हादसे में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं 1 बच्चे की मौके पर हीमौत हो गई है. हादसे में मरने वाले छात्रका नाम अतुल उपाध्याय बताया जा रहा है, जो कक्षा 9वीं का छात्र है.
बेमेतरा : स्कूल वैन पलटने से 1 बच्चे की मौत, 5 घायल
गुरुकुल स्कूल बेरला की वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, वहीं 1 बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है.
बस पलटी
वहीं हादसे में घायल बच्चों को बेरला स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि रविवार कोबच्चों को पिकनिक के लिए मैत्री गार्डन भिलाई ले जाया जा रहा था, पिकनिक से वापस लौटन के दौरानबेरला आते वक्त चंडी भाठा के पास वैनबेकाबूहोकर पलट गई.