बेमेतरा: मजदूर दूसरे राज्य से अपने घर पहुंचे हैं. इसके लिए बेमेतरा देवरबीजा के ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने ग्रामीणों के साथ मीटिंग की है. सभी ने देवरबीजा कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मीटिंग में तय किया गया कि, स्कूल, सामुदायिक भवन, छात्रावास इत्यादि को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाए. जिसमें खाने-पीने के साथ जरुरत के समान की व्यवस्था हो.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए सामुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी रखी जा रही है. मरीजों की ज्लद पहचान कर इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए.
पढ़ें- कोरोना : देशभर में 1,500 से ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र में ही 15,525 संक्रमित
प्रवासी मजदूरों क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा
राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार के लिए गए श्रमिकों और व्यक्तियों को अपने राज्य में वापस लाने का फैसल लिया है. इसके तहत बड़ी संख्या में बाहर से मजदूर अपने जिले और गांव में आएंगे. इन सभी बाहर से आने वालों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इसके लिए राज्य के सभी जिलों के ग्राम पंचायत के गांवों के सभी स्कुल,आंगनबाड़ी,सामुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा.
पढ़ें- SPECIAL: एक दिन में 27 करोड़ का जाम गटक गए छत्तीसगढ़िया, खूब बिकी शराब
हर कोई बरते सावधानी
इन क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेवा देने वाले हर व्यक्ति को जानकारी दी है, बाहर से आए व्यक्ति है और संक्रमित हो सकते हैं. जिससे वे सावधानी बरते और अनावश्यक इनसे न मिले. इन कैंप में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित विभाग ने निरंतर निगरानी की जाएगी. इन क्षेत्रों में काम करने वाले हर अधिकारी और कर्मचारी को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहनने होगा. वहीं आवश्यक उपायों का पालन करना जरुरी होगा. इस मीटिंग में उपस्थित 17 सरपंच, सचिव, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.