बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के तेलगा गांव में सरपंच पर फर्जी आबादी पट्टा विरतण करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सरपंच ने ग्रामीणों और किसानों से 10-10 हजार रुपये लेकर फर्जी आबादी का पट्टा थमा दिया है. फर्जी दस्तावेज में भी सरपंच ने पूर्व सरपंच के हस्ताक्षर कर दिया है.
बेमेतरा: पूर्व सरपंच के नाम पर सरपंच ने ग्रामीणों को बांट दिए फर्जी पट्टा
तेलगा गांव के सरपंच मेहतरु लहरी पर पूर्व सरपंच खेदन वर्मा के नाम से दस्तखत फर्जी पट्टा दस्तावेज बांटने का आरोप लगा है. इसके लिए सरपंच ने ग्रामीणों से 10-10 हजार रुपये लिया है. सरपंच पर आधा दर्जन ग्रामीणों को फर्जी पट्टा देने का आरोप है.
तेलगा गांव के सरपंच मेहतरु लहरी पर पूर्व सरपंच खेदन वर्मा के नाम से दस्तखत फर्जी पट्टा दस्तावेज बांटने का आरोप लगा है. इसके लिए सरपंच ने ग्रामीणों से 10-10 हजार रुपये लिया है. सरपंच पर आधा दर्जन ग्रामीणों को फर्जी पट्टा देने का आरोप है.
फर्जीवाड़ा की भनक लगते ही ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले की शिकायत कर और दोषी सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया है. बेरला टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.