बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम तेंदुआ की सरपंच रीतिमा भारती ने जनपद पंचायत CEO को पत्र लिखकर 10 लाख की राशि जमा करवाने की अनुमति मांगी है. दरअसल 14 वें वित्त के फंड से केंद्र और राज्य सरकार को 10 लाख देने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है.
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम तेंदुआ की सरपंच रीतिमा भारती ने नवागढ़ जनपद पंचायत सीईओ को पत्र सौंपकर 10 लाख के आहरण की अनुमति मांगी है, जिसमें से 7 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष और 3 लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता राहत कोष में जमा किया जाएगा.