बेमेतरा:कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में शासन के जारी कोरोना गाइडलाइन के उलंघन पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर के एक सैलून को सील कर दिया है. शहर के मछली बाजार में जारी गाइडलाइन के तय समय सीमा के बाद भी दुकानदारी करने पर दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
जिला प्रशासन कर रही कार्रवाई
बेमेतरा जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के सभी नगरीय निकाय और कुछ कोरोना के प्रभाव से चिन्हांकित गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिसमें व्यापार के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे का समय तय किया गया है. बावजूद इसके शहर में कुछ जगहों पर दुकानदार इसका पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस, राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम की चालानी कार्रवाई जारी है.
सैलून को सील करते अधिकारी बिलासपुर: एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार
बिना मास्क घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिले में विगत दो दिनों में कुल 46 लोगो का 13,300 रुपये चालान काटा गया. लोगों को फ्री में मास्क बांट कर कोरोना महामारी के जानकारी दी गई है, साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और लगातार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. कार्रवाई के दौरान बेमेतरा अपर कलेक्टर संजय दीवान, एडिशनल एसपी विमल बैस, CMO नगर पालिका होरी सिंह ठाकुर सहित पुलिस राजस्व और पालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
चालानी कार्रवाई करते पुलिस लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जिसमें सर्वाधिक बेरला क्षेत्र से पॉजिटिव केस मिले हैं. मंगलवार को बेमेतरा जिले में 274 कोरोना केस मिले, वहीं अब बेमेतरा जिले में 1,850 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिले में अब तक कुल 7,452 कोरोना केस मिल चुके हैं. जिसमें 5,516 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 86 लोगों की मौत हो चुकी है.