बेमेतरा: साजा थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बेटे ने पहले पिता की हत्या की. इसके बाद मामले को दबाने के लिए दुर्घटना साजिश रच डाली. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तब असल कहानी का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
सिंघनपुरी गांव में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट पढ़ें: कोरिया: शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या
साजा पुलिस ने बताया कि पिता भागवत निषाद अपने बेटे हेमंत निषाद के साथ खेत गया हुआ था. तभी घरेलू जमीन बिक्री की बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की बेटे ने तैश में आकर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया. पिता की मौके पर मौत हो गई थी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पढ़ें: बिलासपुर: पुलिस को मिला 90 फीसदी जला हुआ शव
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया आरोपी ने हत्या को बेटे ने दुर्घटना करार दिया था. बेटे ने कहा था कि पिता पत्थर में गिर गए थे. सिर में गंभीर चोट आई थी. पिता की मौके पर मौत हो गई थी. 15 दिन बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट ने केस को पलट कर रख दिया. धारदार हथियार से सिर में चोट लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने बेटे से कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी ने जुर्म कूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.