छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहर को साफ और सुंदर बनाने सहयोग यूथ संस्था का हरियर बेमेतरा अभियान - समाजसेवी संस्था

नगर के सहयोग यूथ समाजसेवी संस्था शहर में हरियर बेमेतरा अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत संस्था के सदस्य शहर के तालाबों की सफाई करते हैं साथ ही वृक्षारोपण भी करते हैं.

Hariyar Bemetara campaign
हरियर बेमेतरा अभियान

By

Published : Jul 7, 2020, 12:52 AM IST

बेमेतरा: नगर के सहयोग यूथ बेमेतरा नाम से संचालित समाजसेवी संस्था ने अनोखी पहल की है. समाजसेवी नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिए हरियर बेमेतरा अभियान चला रहे हैं. साथ ही नगर के तालाबों और नालियों की सफाई भी कर रहे हैं. वहीं नगर में बड़ी तादात में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है.

बेमेतरा में हरियर अभियान

नगर में हरियर बेमेतरा योजना चलाकर बड़ी तादात में वृक्षारोपण किया जा रहा है. साथ ही पौधों को सहेजने और उनकी सुरक्षा के लिए तार से घेरा किया जा रहा है. नगर के बांधा तलाब, नवीन स्कूल, नयापारा, पुरानी बस्ती जैसी जगहों में वृक्षारोपण किया जा रहा है. साथ ही संस्था के सदस्य शहर की गंदगी को भी साफ कर रहे हैं.

नगर को साफ सुधरा रखना संकल्प

सहयोग संस्था का उदेश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है. इसके साथ ही पेड़ लगाकर लगातार उनकी देखभाल करना भी इस संस्था का प्रयास है. इसके अलावा ये संस्था और भी जनहित के काम करती आई है. जैसे सालभर पहले बरसात में संस्था के सदस्यों ने शहर के बीच से गुजरने वाले नेशनल हाइवे के गड्ढे पाटे थे.

पेड़ लगाते संस्था के सदस्य

बेमेतरा: छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत बांटी गई साइकिल

नगरवासियों का मिल रहा सहयोग

सहयोग यूथ बेमेतरा के सदस्यों ने बताया कि इस कार्य के लिए नगर वासियों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है. जिले के अधिकारी, कर्मचारी और व्यपारी वर्ग के साथ ही आम नागरिको का टीम को लगातार सहयोग मिलता आ रहा है.

इन सदस्यों की है सराहनीय भूमिका

संस्था के सदस्य रोज सुबह टीम के निश्चित लक्ष्य के मुताबिक तलाबों में जाकर साफ-सफाई करते हैं और वृक्षारोपण करते है. टीम में व्यपारी, डॉक्टर, इंजीनियर और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. स्वच्छ सुंदर और हरियर बेमेतरा अभियान में रमन काबरा, रामा मोटवानी ,नीलू चांडक ,बृजेश सोनी, सुशील शर्मा, राज सिन्हा, नीतू कोठारी, संदीप अग्रवाल, लाला राम साहू सहित व्यपारी और समाजसेवी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details