बेमेतरा: नगर के सहयोग यूथ बेमेतरा नाम से संचालित समाजसेवी संस्था ने अनोखी पहल की है. समाजसेवी नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिए हरियर बेमेतरा अभियान चला रहे हैं. साथ ही नगर के तालाबों और नालियों की सफाई भी कर रहे हैं. वहीं नगर में बड़ी तादात में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है.
नगर में हरियर बेमेतरा योजना चलाकर बड़ी तादात में वृक्षारोपण किया जा रहा है. साथ ही पौधों को सहेजने और उनकी सुरक्षा के लिए तार से घेरा किया जा रहा है. नगर के बांधा तलाब, नवीन स्कूल, नयापारा, पुरानी बस्ती जैसी जगहों में वृक्षारोपण किया जा रहा है. साथ ही संस्था के सदस्य शहर की गंदगी को भी साफ कर रहे हैं.
नगर को साफ सुधरा रखना संकल्प
सहयोग संस्था का उदेश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है. इसके साथ ही पेड़ लगाकर लगातार उनकी देखभाल करना भी इस संस्था का प्रयास है. इसके अलावा ये संस्था और भी जनहित के काम करती आई है. जैसे सालभर पहले बरसात में संस्था के सदस्यों ने शहर के बीच से गुजरने वाले नेशनल हाइवे के गड्ढे पाटे थे.