बेमेतरा: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक बार फिर प्रदेश में 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला. कई युवा टीका केद्र पर टीका लगवाने पहुंचे. जिससे शहर के कन्या शाला में बने टीकाकरण केंद्र में एकाएक युवाओं की भीड़ जमा हो गई. लंबी लाइन, गर्मी और केंद्र में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों ने हंगामा कर दिया. मामले की सूचना पर ASP, जिला पंचायत CEO और SDM ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाई.
छत्तीसगढ़ सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी थी. इसके लगातार हो रहे विरोध के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने टीकाकरण बंद कर दिया था. तभी हाईकोर्ट की फटकार के बाद शनिवार से प्रदेश में एक बार फिर टीकाकरण शुरू हो गया है. जिसके तहत अंत्योदय के अलावा अन्य कार्डधारकों को भी टीका लगाया जा रहा है.
विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार पर लगाये वेंटिलेटर खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप