छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के वैक्सीनेशन सेंटर में बदइंतजामी को लेकर मचा हंगामा - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में एक बार फिर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. इस कड़ी में बेमेतरा में लोग टीका लगवाने पहुंचे. इस बीच केंद्र में अव्यवस्था के चलते हंगामा हो गया.

ruckus in vaccination center
वैक्सीनेशन सेंटर में हंगामा

By

Published : May 8, 2021, 5:49 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक बार फिर प्रदेश में 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला. कई युवा टीका केद्र पर टीका लगवाने पहुंचे. जिससे शहर के कन्या शाला में बने टीकाकरण केंद्र में एकाएक युवाओं की भीड़ जमा हो गई. लंबी लाइन, गर्मी और केंद्र में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों ने हंगामा कर दिया. मामले की सूचना पर ASP, जिला पंचायत CEO और SDM ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाई.

वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा

छत्तीसगढ़ सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी थी. इसके लगातार हो रहे विरोध के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने टीकाकरण बंद कर दिया था. तभी हाईकोर्ट की फटकार के बाद शनिवार से प्रदेश में एक बार फिर टीकाकरण शुरू हो गया है. जिसके तहत अंत्योदय के अलावा अन्य कार्डधारकों को भी टीका लगाया जा रहा है.

विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार पर लगाये वेंटिलेटर खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप

टीका केंद्र पर खुली बदइंतजामी की पोल

वैक्सीनेशन के मद्देनजर बेमेतरा के युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है. इसी के तहत शनिवार को लोग टीकाकरण कराने जिला टीकाकरण केंद्र पहुंचे. जहां एकाएक भीड़ बढ़ने से अव्यवस्था का माहौल हो गया. जिससे वैक्सीनेशन सेंटर में हंगामा हो गया. हंगामे की सूचना पर बेमेतरा जिला पंचायत CEO रीता यादव, ASP विमल बैस, SDM दुर्गेश वर्मा, TI राजेश मिश्रा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद हंगामा शांत कराया गया.

अतिरिक्त कक्ष की हुई व्यवस्था : ASP

बेमेतरा ASP विमल बैस ने बताया कि टीकाकरण के मद्देनजर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसीलिए भीड़ बढ़ी है. इसे देखते हुए जिला पंचायत CEO और SDM ने वैक्सीनेशन सेंटर में अतिरिक्त कमरे में टीकाकरण का काम शुरू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details