छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में नांदघाट नेशनल हाईवे पर लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा में नांदघाट नेशनल हाईवे पर लूट की घटना आए दिन होती रहती है. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Robber arrested in bemetara
लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2023, 11:22 PM IST

लूट का आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा: 16 मार्च को रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक दंपति बाइक से जा रहे थे. तभी उनके साथ लूटपाट की घटना हुई. अज्ञात आरोपियों ने बाइक पर जा रहे पति पत्नी को निशाना बनया. उनसे सोने चांदी के जेवरात लूट लिए. इस घटना की शिकायत पीड़ित संतोषी साहू ने पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार:सोमवार को नांदघाट थाना पुलिस को इस केस में कामयाबी मिली. बिलासपुर के रहने वाले आरोपी को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है. पुलिस ने आज बेमेतरा जिला न्यायालय में आरोपी को पेश किया है. वहीं मामले से जुड़े 2 अन्य आरोपी रायपुर जेल में दूसरे मामले में सजा काट रहे हैं. आरोपी के पास से लूट के सोने का मंगलसूत्र, सोने का टॉप्स, चांदी का पायल और सात हजार कैश पुलिस ने बरामद किया है.

यह भी पढ़ें:Bemetara Crime News: नवागढ में चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार


सायबर टीम के सहयोग से हुई गिरफ्तारी: बेमेतरा पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने बताया कि '"घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया था. जिसमें से एक युवक को साइबर टीम की मदद से राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य दो आरोपी माल लेकर रायपुर गए हुए थे. इस दौरान दो आरोपियों को रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. इनके पास से कुल 57 हजार का सामान जब्त किया गया है. इन लड़कों ने कुछ दिनों पहले सिमगा में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details