बेमेतरा:नवागढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. क्षेत्र से आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है. गुरुवार को भी मारो चौकी अंतर्गत पुटपुरा गांव में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. दोनों ही मृतक सीढ़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत - सड़क दुर्घटना
जिले के नवागढ़ ब्लॉक में ट्रक और बाइक में टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मामले में मर्ग कायम कर लिया है.
बेमेतरा में सड़क हादसा
हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और ओवर टेक के प्रयास को बताया जा रहा है. जिसमें तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे जा घुसी. इसमें बाइक पर सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं.