बेमेतरा:जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां के देवरबीजा सिरसा मोड़ पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमे 1 शख्स घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि बेमेतरा की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप वाहन और दुर्ग की तरफ से ट्रक आ रहा था. जिसकी आपस में भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.