बेमेतरा: दो बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक बाइक चालक की मौत हो गई है. दूसरा अन्य बाइक चालक और बाइक में सवार 2 अन्य लोगों घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है.
दरअसल, खम्हरिया से 8 किलोमीटर दूर पतोरा मोड़ के पास यह जबरदस्त हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ग्राम ठर्रकपुर का लच्छन दास बेमेतरा से अपना काम निपटा कर घर लौट रहा था तभी सामने से 3 लोग बाइक से तेज रफ्तार में आ रहे थे. उनके बीच टक्कर हो गई. जिसमें लच्छन दास की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 3 लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.