छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: खतरनाक है यहां का अंधा मोड़, बाल-बाल बचे लोग - road accident

बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर गांव खपरी के पास अंधे मोड़ पर फलों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग

By

Published : Apr 22, 2019, 9:43 AM IST

बेमेतरा: बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर गांव खपरी के पास अंधे मोड़ पर फलों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसी समय सामने से आ रहे 2 बाइक सवार बाल-बाल बच गए. दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल संभाल ली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग

बता दें कि आए दिन गांव खपरी के 2 अंधा मोड़ पर वाहन पलटने के मामले आते रहते हैं. यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि, PWD ने सड़क के नए निर्माण के बाद भी मोड़ को सुधारा नहीं है.

जिससे यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके साथ ही लोड वाहन चालकों को भी मोड़ पर परेशानी होती है. खपरी गांव में 2 अंधे मोड़ हैं, जो हर समय मौत को बुलावा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details