बेमेतरा:जिला के सिरवाबांधा गांव में बाराती गाड़ी पलटने से 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बेमेतरा जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है.
मालवाहक में सवारी भरकर जा रही बारात: बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने के मुताबिक "बारात मालवाहक में बेमेतरा के पिकरी वार्ड से सिरवाबांधा जा रही थी. लेकिन सिरवाबांधा मोड़ पर बेकाबू होकर गाड़ी पलट गई और मालवाहक में सवार सभी 13 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया है."
Chhattisgarh News पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग
रफ्तार पर नहीं लग पा रही लगाम:सूत्रों के अनुसार मालवाहक की रफ्तार काफी तेज थी. इसी कारण सिरवाबांधा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे यह हादसा हो गया. जिले में रफ्तार पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है और लगातार बाराती वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं मालवाहक पर लगातार सवारी ढ़ोई जा रही है, जिस पर जिम्मेदारों की ओर से भी कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है.
कार्रवाई के अभाव में लगातार बढ़ रहा हादसा:गौरतलब है कि मालवाहक का उपयोग सवारी वाहन के रूप में नहीं किया जा सकता, लेकिन बेमेतरा जिले में लगातार ऐसा देखा जा रहा है कि बारात या अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में लोग मालवाहक में भरकर जाते हैं. इसे पुलिस लगातार अनदेखा कर रही है, जिससे बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं. इसी अनदेखी से एक बार फिर लोग हादसे का शिकार हुए हैं. घटनां में 13 लोग घायल हो गए हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि बेमेतरा पुलिस प्रशासन इस तरह की घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाते हैं.