छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 17 दिनों तक मौत से लड़ी फिर हार गई धनेश्वरी की जिंदगी - बेमेतरा

7 दिन पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल धनेश्वरी की रविवार शाम मौत हो गई.

मृतक

By

Published : May 13, 2019, 1:47 PM IST

बेमेतरा: नगर के पुराना बस स्टैंड सिग्नल चौक पर 17 दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक कॉलेज की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं एक अन्य छात्रा धनेश्वरी गंभीर रूप से घायल हुई थी. उसे इलाज के लिए राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था. 17 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही धनेश्वरी की रविवार को मौत हो गई. धनेश्वरी मोहतरा गांव की रहने वाली है.

17 दिनों बाद धनेश्वरी की मौत

कागजों में बाईपास
नगर के बीचों-बीच गुजरते नेशनल हाइवे पर बढ़ते सड़क हादसों के बाद भी बाईपास का निर्माण अधर में है. इस पर कोई सार्थक पहल नहीं की गई है. यातायात के बढ़ते दबाव के कारण आए दिन सड़क हादसों से मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं.

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
नगर के आस-पास नेशनल हाइवे पर लगतार हो रहे सड़क हादसे एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं, जिस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है. नेशनल हाइवे को लेकर शासन और प्रशासन गंभीर नही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details