छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत, 2 ड्राइवर घायल - बेमेतरा में दुर्घटना

बेमेतरा के नवागढ़ तिराहा नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर ट्रक और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं दोनों वाहन चालक घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident between truck and trailer
ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : Jun 8, 2020, 5:01 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 10:41 AM IST

बेमेतरा: शहर के नवागढ़ तिराहा नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर ट्रक-ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं. दोनों वाहन के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की है. दरअसल कवर्धा मार्ग पर नवागढ़ तिराहे के पास ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हुई. जिसमें दोनों ड्राइवर घायल हो गए. हादसे के कारण सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया.

ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत

पढ़ें:SPECIAL: अंबिकापुर का केंद्रीय जेल बना कैदियों के लिए वरदान, हुनर के जरिए कैदी संवार रहे जीवन

रफ्तार का कहर

कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर नवागढ़ तिराहा में पुलिस चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं. इसके अलावा बैरिकेडिंग भी की गई है. इसके बाद भी रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. आए दिन नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे हो रहे हैं. बीच सड़क पर हुए हादसे के कारण सड़क पर जाम लगा हुआ है. बता दें कि जिले में लॉकडाउन के दौरान भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लॉकडाउन में मिली रियायत के कारण वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. लोग लापरवाही से गाड़ी चला रहे हैं, जिसके कारण बेमेतरा में आए दिन हादसे हो रहे हैं.

पढ़ें:विधायक शैलेश पांडे ने कलेक्टर को लिखा पत्र, शहर की समस्याओं को लेकर जताई चिंता

Last Updated : Jun 8, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details