छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: टैक्सी स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क हादसे का बढ़ा खतरा - कंतेली गांव में टैक्सी स्टैंड

बेमेतरा जिले में वर्षों बाद भी टैक्सी स्टैंड नहीं बन सका है. टैक्सी स्टैंड नहीं होने के कारण अब भी मालवाहक और टैक्सी ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर रहे हैं. लापरवाही के कारण सड़क हादसे का खतरा बना रहता है.

risk-of-road-accident-due-to-lack-of-taxi-stand-in-bemetara
टैक्सी स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क हादसे का बढ़ा खतरा

By

Published : Feb 17, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:40 PM IST

बेमेतरा: जिले में अबतक टैक्सी स्टैंड नहीं बन पाया है. नगर में मालवाहक और सवारी गाड़ियों को सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़ी कर दी जाती है. लापरवाही के कारण सड़क हादसे का खतरा बना रहता है. टैक्सी स्टैंड नहीं बनने से टैक्सी ड्राइवर और संचालक दोनों परेशान नजर आ रहे हैं.

टैक्सी स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क हादसे का बढ़ा खतरा

बेमेतरा: मारो में तीसरे दिन भी जारी रहा शराब दुकान का विरोध

जिला बनने के बाद भी नहीं बन पाया टैक्सी स्टैंड
बेमेतरा जिला में वर्षों से टैक्सी स्टैंड की मांग चली आ रही है. टैक्सी ड्राइवर और मालवाहक संचालक टैक्सी स्टैंड की लगातार मांग कर रहे हैं. विधायक और कलेक्टर से कई मर्तबा अपील कर चुके हैं. टैक्सी स्टैंड के लिए अबतक कोई स्थान का चयन नहीं हो पाया है, जिसके कारण टैक्सी ड्राइवर नगर के बीचोंबीच नेशनल हाइवे के किनारे गाड़ियों को खड़े करने पर मजबूर हैं.

बेमेतरा: बैमौसम बारिश के कारण भीगा हजारों क्विंटल धान

चयनित जगह का टैक्सी चालक कर रहे विरोध
टैक्सी स्टैंड की मांग पर प्रशासन ने शहर के बाहर कंतेली गांव में टैक्सी के लिए जगह चयनित की थी. नगर के बाहर दूरी का हवाला देते हुए टैक्सी ड्राइवर्स ने अस्वीकार कर दिया था. सड़क चौड़ीकरण के कारण मालवाहक चालकों को गाड़ी खड़े करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

नगर के भीतर ही टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग

माल वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें कंतेली गांव में स्थान दिया गया था, जो टैक्सी स्टैंड के लिए सही नहीं है. नगर से दूर था. जहां ग्राहक भी नहीं आते. इसलिए टैक्सी ड्राइवर ने उस जगह के लिए मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें नगर के भीतर ही टैक्सी स्टैंड के लिए जगह मिले, ताकि यात्रियों को भी सुविधा हो सके.

Last Updated : Feb 17, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details