बेमेतरा : नगर पंचायत परपोड़ी में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जहां कांग्रेस की रिंकी जायसवाल अध्यक्ष बनीं, वहीं कांग्रेस के ही केशव साहू को निर्विरोध रूप से उपाध्यक्ष चुना गया.
परपोड़ी नगर पंचायत में रिंकी जायसवाल अध्यक्ष और केशव साहू बने उपाध्यक्ष
परपोड़ी नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ.
साजा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत परपोड़ी में कांग्रेस ने 15 में से 11 सीट लाकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था. इसके बाद पार्षदों ने आम सहमति बनाकर रिंकी गुड्डू जायसवाल को अध्यक्ष बनाया और केशव साहू को उपाध्यक्ष बनाया.
कांग्रेस की जीत के बाद परपोड़ी में जश्न मनाया गया और विजय जुलूस निकाली गया. अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू जायसवाल ने बताया कि, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों और गरीबों के हित के काम में लगी रहती है. 1 साल में हमनें किसानों और मजदूरों के हित में काम किए हैं, जिसका हमें आशीर्वाद मिल रहा है इसीलिए हम परपोड़ी में निर्विरोध अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव किए हैं'.