बेमेतरा : बीते दिनों नवागढ़ थाना क्षेत्र (Nawagarh police station area) के खैरी गांव में युवक आनंद साहू की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में पुलिस को खुली चुनौती दी गई थी. जिसके बाद से आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए एक चैलेंज बन गया था. पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की और 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुख्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग है. Revelation of Khairi village massacre of Bemetara
हत्या के बाद पुलिस को चैलेंज :दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना (Nawagarh Police Station) अंतर्गत ग्राम खैरी का है. जहां 14 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खैरी में मोहरंगिया नाला के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को वहां चुनौती भरा पर्ची मिली. जिस पर खुलेआम चुनौती देते हुए लिखा था कि दम है तो पकड़ लो नहीं तो 18 दिसंबर को और एक हत्या करूंगा. साथ ही साथ दूसरी पर्ची में अपना नाम महेश निषाद और किंग बताते हुए पर्ची छोड़ी. जिसमें उन्होंने मर्डर के लिए सुपारी के लिए संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी दिया था.
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा :मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की शिनाख्त और आरोपियों की पतासाजी की. साइबर टीम की मदद से पुलिस टीम जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो मुंगेली जिले के निवासी है.