बेमेतरा: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के साथ ही समाजसेवी समाजसेवा के कार्य में आगे आ रहे हैं. बेरला ब्लॉक में रिटायर्ड शिक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वेंटिलेटर मशीन खरीदकर दान दी है. उन्होंने ढाई लाख रुपये की वेंटिलेटर मशीन खरीदी है और दान में इसे दिया है. जिससे अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी.
शिक्षक ने दान किया मिनी वेंटिलेटर रिटायर्ड शिक्षक ने पेश की मानवता की मिसाल
पूसराम सिन्हा ने अपनी पेंशन की राशि दान देकर मानवता का संदेश दिया है. उन्होंने अपनी पेंशन की राशि में से 2 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए हैं. कोरोना संकटकाल को देखते हुए उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिनी वेंटिलेटर मशीन को दान दिया है.
सुनील सोनी ने सांसद निधि से दिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एक एंबुलेंस
किसी की जान बच सकती है तो पैसे का होगा सदुपयोग: पूसराम
रिटायर्ड शिक्षक का कहना है कि वे अपना जीवन जी चुके हैं. पैसे बचाकर क्या करेंगे. इस पैसे से किसी की जान बच सकती है. किसी को नया जीवन मिल सकता है. तो इससे बेहतर इस पैसे का कोई उपयोग नहीं हो सकता है. आज कोरोना संक्रमित मरीजों को इसकी बेहद जरूरत है. जिसे देखते हुए उन्होंने मिनी वेंटिलेटर मशीन दान करने का फैसला लिया है. डॉक्टरों की माने तो मरीजों के लिए ये मशीन संजीवनी से कम नहीं है.
नगरवासियों ने की सराहना
सेवानिवृत्त शिक्षक पूसराम सिन्हा ने जैसे ही बेरला शासकीय अस्पताल में मशीन सौंपा तुरंत वहां भर्ती एक मरीज को यह मशीन उपलब्ध कराया गया. बेरला के BMO डॉ. जितेंद्र कुंजाम ने बताया कि ये उपकरण आपात स्थिति में मरीजों के लिए बहुत उपयोगी है. मिनी वेंटिलेटर मशीन मिलने से क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को इसका फायदा मिलेगा. नगरवासियों ने शिक्षक की पहल की तारीफ की है.