बेमेतरा: रिटायर्ड फौजियों की नेक पहल सामने आई है. यहां युवक-युवतियों को फौज में जाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे रहे हैं. साथ ही प्रशिक्षण ले रहे युवकों को ट्रैक सूट और जूते भी नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. वर्तमान में लगभग 100 युवक-युवतियां फौज में जाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.
गांव के युवाओं को भी दिया जा रहा प्रशिक्षण
शहर के साथ-साथ गांव में भी इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रिटायर फौजी भूपेंद्र सिंह चौहान और सूबेदार हरीश अवस्थी सेना में जाने के लिए युवाओं को निःशुल्क मार्गदर्शन दे रहे हैं. साथ ही शहर के बेसिक स्कूल मैदान और पीजी कॉलेज मैदान में हर दिन युवाओं को अभ्यास करा रहे हैं. इस समूह का नाम लक्ष्य समूह रखा गया है.