बेमेतरा: जिले के 6 निकायों के 96 वार्डों के पार्षद पद के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आरक्षण हुआ, जहां चिट निकालकर आरक्षण की प्रकिया सम्पन्न की गई. जिले में 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए, जिससे कई दिग्गज नेताओं का समीकरण बिगड़ गया.
बेमेतरा नगरपालिका के अलावा साजा, नवागढ़, देवकर, बेरला थान खमरिया और परपोड़ी नगर पंचायत के लिए कलेक्ट्रेट में जारी प्रक्रिया के तहत पार्षद पद के लिए चिट निकालकर वार्ड आरक्षण किया गया. वहीं सबसे पहले बेमेतरा के 21 वार्डों का आरक्षण हुआ. थाना खम्हरिया और नवागढ़ के नगर पंचायत वार्डों का आरक्षण हुआ, जिसमें सभी नगर पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनके सामने लोगों के द्वारा चिट निकाल कर आरक्षण किया गया.