बेमेतरा:पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसमें 429 ग्राम पंचायतों के लिए सीटों का आरक्षण किया गया है. ये प्रक्रिया एसडीएम और सीईओ ने लॉटरी के माध्यम से संपन्न करवाई. जिसमें 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.
जनपद बेमेतरा और नवागढ़ में महिला के हाथों में होगी कमान, आरक्षण प्रक्रिया पूरी - panchayat elections in bemetara
पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न की गई. जिसमें कुल 429 ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण किया गया.
जनपद बेमेतरा
बेमेतरा साजा बेरला एवं नवागढ़ जनपद पंचायत के अंदर शामिल गांवों के लिए ये आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई.
- आरक्षण प्रक्रिया में कुल 5635 पदों में 1295 महिलाओं के लिए आरक्षित है.
- 223 पदों को अनारक्षित किया गया है.
- 206 पद आरक्षित है.
- बेमेतरा ब्लॉक में 110 सरपंच पदों के लिए सीट आरक्षित की गई.
- साजा ब्लॉक के लिए 106 सरपंच पदों के लिए सीट आरक्षित की गई.
- नवागढ़ ब्लॉक में 111 सरपंच पदों के लिए सीट आरक्षित की गई.
- बेरला ब्लॉक के 102 सरपंच पदों के लिए सीट आरक्षित की गई.
जनपद अध्यक्ष के लिए आरक्षण-
- बेमेतरा जनपद में पिछड़ा वर्ग महिला.
- साजा जनपद में अनारक्षित मुक्त.
- नवागढ़ जनपद के लिए अनुसूचित जाति महिला.
- बेरला जनपद अध्यक्ष के लिए अनारक्षित मुक्त रखा गया.
- बता दे कि इससे पहले ही जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो चुका है.
Last Updated : Nov 25, 2019, 2:01 PM IST