छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाले स्वाथ्यकर्मियों की रिपोर्ट आई निगेटिव - corona virus

बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव वार्ड को बंद कर दिया गया था. साथ ही संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाले 4 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

doctors team reached for health test
स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची टीम

By

Published : Jun 7, 2020, 5:51 PM IST

बेमेतरा:नवागढ़ ब्लॉक में 27 मई को एक महिला प्रसव के बाद कोरोना संक्रमित पाई गई थी. संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाले 4 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी. वहीं अस्पताल के प्रसव वार्ड को बंद कर दिया गया था.

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची टीम

संबंधित महिला उपचार के बाद स्वास्थ्य हो गई है. वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसकी पुष्टि बीएमओ डॉक्टर एलड़ी ठाकुर ने की है.

नवागढ़ ब्लॉक से सर्वाधिक 6 एक्टिव केस

बता दें कि जिले में अभी 8 एक्टिव केस है, जिसमें सर्वाधिक 6 नवागढ़ क्वॉरेंटाइन सेंटर से है. वहीं बेमेतरा में 1 और साजा ब्लॉक में 1 कोरोना पॉजिटिव है. सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो दूसरे राज्यों से हाल ही में लौटे हैं. इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. नवागढ़ क्वॉरेंटाइन के बोरतरा नांदल मुरता को कंटेंनमेन्ट जोन बनाया गया है, जहां 24×7पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

नवागढ़ अस्पताल का प्रसव वार्ड खुला

ग्राम बोरतरा में 27 मई को एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसका 25 मई को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव हुआ था. महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल के प्रसव वार्ड को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद संबंधित महिला और डॉक्टर स्टॉफ की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रसव वार्ड को पुनः खोल दिया गया है.

मजदूरों को किया रिलीव

नवागढ़ एसडीएम डहरिया ने बताया कि मारो क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन का समय पूरा कर चुके मजदूरों को रिलीव कर दिया गया है. वहीं घर पर ही होम आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है.

मारो पहुंची डॉक्टर की टीम

क्वॉरेंटाइन सेंटर में सर्दी-खांसी की शिकायत आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मारो पहुंची. जहां 5 कर्मचारियों सहित कुल 34 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें गर्भवती माताओं की संख्या अधिक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details