छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: लक्ष्य से 40 फीसदी कम हुई राजस्व की वसूली, विकास कार्यों पर पड़ेगा असर - 40 percent

नगर पालिका में साल 2018-019 में बकाया एवं मांग में मिले लक्ष्य से 40 फीसदी कम राजस्व की वसूली हुई है.

40 फीसदी कम हुई राजस्व की वसूली

By

Published : Apr 11, 2019, 10:25 PM IST

बेमेतरा: नगर पालिका में साल 2018-019 में बकाया एवं मांग में मिले लक्ष्य से 40 फीसदी कम राजस्व की वसूली हुई है. इसका असर नगर पालिका के विकास कार्यों को पूरा करने में फंड की कमी के रूप सामने आएगी.

क्ष्य से 40 फीसदी कम हुई राजस्व की वसूली

बता दें कि पालिका को सभी करों में बकाया व चालू सत्र की मांग मिलाकर 28 करोड 40 लाख रुपए का राजस्व वसूलना था, जिसमें नगर पालिका ने 17 करोड़ 21 लाख 80 हजार की वसूली की है, जो मिले लक्ष्य का 60 फीसदी है.

ये था लक्ष्य
बता दें कि इस वर्ष 59 लाख 42 हजार का लक्ष्य मिला था, जिसमें 29 लाख 95 हजार की वसूली हुई थी समेकित कर के रूप में 71 लाख 89हज़ार का लक्ष्य मिला था, जिसमें 26 लाख 34 हजार की वसूली हुई थी जो लक्ष्य से 63 फीसदी कम है.

इस संबंध में नगर पालिका के सीएमओ होरीसिह ठाकुर ने कहा है तय लक्ष्य से 40 फीसदी कम की वसूली हुई है, जिसे पूरा करने राजस्व वसूली की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details