बेमेतरा : कैश वैन से 1 करोड़ 64 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. रविवार को पुलिस ने लूट के रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया है. बैग में 28 लाख रुपए के साथ 12 बोर की एक बंदूक और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
80 लाख कल हो गए थे रिकवर
कैश वैन से 1 करोड़ 64 लाख रुपए की लूट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को ही धर दबोचा था. आरोपियों के पास से 80 लाख रुपए भी बरामद कर लिए थे.