बेमेतरा : बजट से किसान गदगद, भाजपा ने बताया चुनावी लॉलीपॉप
बेमेतरा : प्रदेश सरकार के लोकलुभावन बजट से जिले के किसान खुश दिख रहे हैं. किसानों ने कहा कि जब से प्रदेश में नई सरकार आयी है, तब से किसानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं. सबसे पहले सरकार ने कर्जा माफ किया और अब अन्य कई क्षेत्रों में राहत देने की बात की जा रही है.
Breaking News
किसान सहदेव साहू, बलभद्र सिहं ठाकुर और दिनेश तिवारी ने कहा कि सरकार के बजट से किसानों को राहत मिलेगी. बिजली बिल हाफ किया गया है. किसानों के हित ने अन्य बैंकों के कर्ज माफ की बात कही गयी है. 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य और 35 रुपए किलो चावल से किसानों को राहत मिलेगी. नदियों की दशा सुधारने की बात कही गयी है, जिससे जल संकट से निजात पाया जा सकेगा.