बेमेतरा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया. बेमेतरा जिले को 2 सौगातें मिली. नवागढ़ ब्लॉक के गिधवा परसदा को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने और नवागढ़ ब्लॉक के ही गोढ़ी गांव में इको ईंधन बनाने की घोषणा की गई. इसे लेकर जिले के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा ने बजट को जुमला करार देते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में बजट में किये गए वादे को ही कांग्रेस रिपीट कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता नीतू कोठारी ने कहा कि गिधवा परसदा में भाजपा ने लाखों का विकास कार्य कराया है. कांग्रेस ने फिर से इसकी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहां की बजट से बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला है. बेमेतरा जिले को कुछ नहीं मिला है. गोढ़ी में जैव ईंधन उत्पादन करने की बजट में किये गए घोषणा की तुलना उन्होंने नगर के गढकलेवा से की और कहां की ये भी गढकलेवा की तरह केवल सपने की तरह है. इससे कुछ लाभ होने वाला नहीं है. युवा भाजपा नेता रौनल चावला ने कहा कि बजट से युवाओं को रोजगार की आशा रहती है. बजट में रोजगार नाम का शब्द ही नहीं है. बेहद निराशाजनक बजट पेश किया गया है जिससे जिला की उपेक्षा हुई है.