बेमेतरा:मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने के के ध्रुव को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की विस्फोटक जीत है. मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट है. इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मरवाही की जनता को जाता है.
मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कृषि मंत्री ने केके ध्रुव को दी बधाई 'मरवाही कांग्रेस का गढ़'
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहां की हमेशा से लोगों को गलतफहमी थी कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ है या नहीं है. लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होने के बाद अब लोगों की गलतफहमी दूर हो चुकी है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपने अंदाज में कहा कि कांग्रेस है तो लोगों का अस्तित्व है, वरना किसी का नहीं.
पढ़ें- जो बीजेपी ने देखा था, वो 'ख्वाब' कांग्रेस का पूरा हुआ, जोगी के गढ़ में 'पंजे' ने लगाई सेंध
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने बीजेपी के गंभीर सिंह को करीब 38 हजार 132 वोटों से मात दी है. जीत के बाद ध्रुव ने कहा कि मरवाही की जनता विकास चाहती है. वे डॉक्टर हैं और आनेवाले दिनों में वे क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह ने मरवाही उपचुनाव में भूपेश सरकार पर जन बल और धन बल लगाने का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस सीट पर जोगी परिवार का ही कब्जा रहा था, लेकिन इस बार जोगी परिवार चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी हालंकि बाद में भाजपा का साथ का एलान किया था. लेकिन कांग्रेस ने इस उपुचुनाव में बंपर जीत हासिल की है.