छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जहां से की थी राजनीतिक जीवन की शुरुआत, वहीं कृषि मंत्री ने डाला वोट - त्रिस्तरीय आम चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग संपन्न हो गई. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने गृह ग्राम मौहाभाठा में मतदान कर पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने गृह ग्राम मौहाभाठा में किया मतदान
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने गृह ग्राम मौहाभाठा में किया मतदान

By

Published : Feb 3, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 6:13 PM IST

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग बेरला और साजा विकासखंड में संपन्न हुई. प्रदेश के कृषि मंत्री और साजा विधायक रविंद्र चौबे ने अपने गृह ग्राम मौहाभाठा में मताधिकार का प्रयोग किया.

मंत्री रविंद्र चौबे ने किया मतदान

पढ़ें: ग्राम सरकारः मंत्री ताम्रध्वज का जीत का दावा, बीजेपी के आरोपों को नकारा

मौहाभाठा गांव में मतदान करने आए कृषि मंत्री ने कहा कि 'उनके राजनीति जीवन की शुरुआत मौहाभाठा स्कूल पंचायत जनपद पंचायत से शुरू हुई है. इसी कारण पंचायत चुनाव में उनकी भागीदारी हमेशा से रही है'.

बता दें कि जिले के बेरला जनपद के 102 और साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में 4 पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया खत्म हुई. जनपद पंचायत बेरला में 102 ग्राम पंचायतों में 255 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से 92 मतदान केंद्र संवेदनशील थे. वहीं साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में 246 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 79 मतदान केंद्र संवेदनशील थे. जनपद पंचायत बेरला में कुल 1 लाख 42 हजार 91 मतदाता थे. वहीं साजा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 167 मतदाता थे. मतदान को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

Last Updated : Feb 3, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details